जामनगर श्रीमोटीहवेलीके गादीपति पुष्टि सिद्धान्त संरक्षण शिरोमणि पू.पा.गो. १०८ श्रीहरिरायजी महाराजश्रीकी आज्ञा एवं आशीर्वादसे तथा युवा वैष्णवाचार्य पू.पा.गो. श्रीवल्लभरायजी महोदयश्रीके मार्गदर्शनमें जामनगर पुष्टिमार्गीय वैष्णव सृष्टि के तत्वावधान में दि. 10/10/2018 से 18/10/2018 तक जामनगर शहरमें पुष्टि नव विलास रासोत्सव का आयोजन किया गया। रोज 10000 से ज्यादा वैष्णव रास लेते है। एक साथ 7,000 वैष्णव रास ले सके और 8 हजार से ज्यादा वैष्णव बैठकर देख सके इतना बडा पंडाल है।
नव विलास में आज का दिन विशेष रहा। आज 84 वर्ष को पार कर चूके एसे बुझुर्ग वैष्णवने महान भक्तकवि दयारामभाई के धोल का गान कीया। 84 की आयु के बाद इतनी स्टेमिना भगवद् कृपा का जीवंत उदाहरण है।
एकबार अवश्य देखें।